कुल्टी (प. बर्धमान): आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बरो कार्यालय के मुख्य द्वार पर आज सुबह कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। लंबे समय से बरो कार्यालय की सड़क बदहाल है और इसको सुधारने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया।
सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक “सड़क ठीक करो – प्रशासन जागो” जैसे नारे लगाते हुए कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर बरो 8 के चेयरमैन रबीलाल टुडू और बरो 9 के चेयरमैन चैतन्य मज़ी मौके पर पहुंचे। लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने दोनों चेयरमैन को घेर लिया और कार्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया।
मामले की सूचना पाकर नियामतपुर फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और इलाके की अन्य समस्याओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बरो चेयरमैन के हाथों में ज्ञापन सौंपा, जिसमें सड़क सुधार के साथ-साथ नालियों की सफाई, पेयजल आपूर्ति में सुधार और स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी स्थानीय मांगें भी शामिल थीं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की हालत बेहद खराब है। “हम रोज़ाना धूल और गड्ढों से परेशान रहते हैं। कांग्रेस का आंदोलन हमारी आवाज़ को ताक़त देगा और उम्मीद है प्रशासन अब जागेगा।”
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, नगर निगम चुनाव से पहले ऐसे आंदोलन प्रशासन पर दबाव बनाएंगे और विपक्षी दलों की सक्रियता को और मज़बूत करेंगे।











