आसनसोल। कुल्टी क्षेत्र की बदहाल और ख़तरनाक हो चुकी डीसरगढ़ रोड को लेकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। बुधवार दोपहर कुल्टी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता आसनसोल स्थित PWD दफ़्तर के बाहर जमा हुए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जर्जर सड़क, रोज़ाना होने वाली दुर्घटनाएँ और अधिकारियों की लगातार चुप्पी—इन सबके खिलाफ माहौल गर्म हो गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारों से पूरा परिसर गूँजा दिया, वहीं कई स्थानीय लोग भी इस विरोध में शामिल हो गए।
“सड़क गड्ढों में ग़ायब, जनता खतरे में—फिर भी काम शुरू क्यों नहीं?”
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि डीसरगढ़ रोड पिछले कई महीनों से पूरी तरह टूट चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक हर दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद PWD विभाग ने अब तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया।
एक स्थानीय नागरिक ने कहा—
“रोज़ मौत का डर लेकर सड़क पार करनी पड़ती है। बच्चे, बुज़ुर्ग, महिलाएँ—कोई भी सुरक्षित नहीं।”
PWD पर उदासीनता का आरोप, सड़क निर्माण की माँग
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।
उन्होंने PWD अधिकारियों को स्मरण–पत्र सौंपते हुए कहा—
“जनता की जान जोखिम में है, और विभाग गहरी नींद में! हम चुप नहीं बैठेंगे।”
मौके पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया, हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण रही। PWD अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मुद्दे पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।












