कुल्टी/बराकर (आसनसोल):
लंबे समय से चली आ रही स्थानीय लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। आसनसोल रेल मंडल द्वारा स्वीकृति के बाद धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव कुल्टी स्टेशन पर और मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव बराकर स्टेशन पर सोमवार से शुरू हो गया।
📌 विधायक ने दिखाई हरी झंडी
इस ऐतिहासिक मौके पर कुल्टी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार ने कुल्टी स्टेशन से पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा –
“यह कुल्टी विधानसभा के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। इस ठहराव से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।”
📌 रेलमंत्री तक पहुँची थी गुहार
डॉ. पोद्दार ने बताया कि सीतारामपुर समेत कई स्टेशनों पर ठहराव की मांग लेकर वे दिल्ली जाकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे। आज उसका परिणाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह ठहराव सिर्फ सुविधा ही नहीं, बल्कि विकास के नए रास्ते भी खोलेगा।
📌 स्थानीय लोग उत्साहित
इलाके के लोगों ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब त्यौहारों या दैनिक यात्रा के लिए आसनसोल और धनबाद जाने की मजबूरी नहीं रहेगी। उन्हें घर के पास ही ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
📌 मौके पर उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर विधायक अजय पोद्दार के साथ स्टेशन मास्टर रजीब साव, मंडल 2 अध्यक्ष मनमोहन राय, महासचिव आदित्य नारायण शर्मा, विजय सिंह, गौतम माजी, अमित केशरी, प्रेमनाथ पांडे, स्वपन दास, भीम हरि, शादाब वारिश, युवराज भट्टाचार्य और दिलीप बौरी सहित कई लोग मौजूद थे।
👉 रेल अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी और रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी होगी।












