👉 BJP कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विशेष कदम उठाने की पहल
आसनसोल : समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर ऐलान किया कि वर्ष 2026 में वे शिल्पांचल की 501 बेटियों का सामूहिक विवाह करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल में भाजपा को जिताने का आह्वान किया। वहीं शिल्पांचल के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा के लिए वे विशेष पहल करने जा रहे हैं, ताकि पार्टी संबंधी गतिविधियां संचालित करने के लिए कार्यकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। और, अगर कोई कार्यकर्ता-समर्थक पुराने लंबित अदालती मामलों से जुझ रहा है तो उसे भी हर तरह की कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी।
25 नवंबर 2026 को 501 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह
प्रसाद ने बताया कि 25 नवंबर 2026 को एक विशाल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेंगे, जिसमें 501 बहनों-बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए 12 जनवरी से लेकर 12 फरवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसमें वर-वधू पक्ष को आलमीरा, पलंग, बर्तन, सोना-चांदी के आभूषण, लग्जरी बैग और श्रृंगार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे विधि-विधान से समारोह संपन्न कराया जाएगा। कल्ला बाइपास में 12 जनवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए उनकी टीम दोनों पक्ष के पास जाकर सर्वे करेगी।
15 दिसंबर 2026 से शुरू होगा 7 दिवसीय भागवत पाठ और गीता प्रवचन
राजनीतिक सक्रियता के साथ-साथ कृष्णा प्रसाद धार्मिक गतिविधियों में भी बड़ा आयोजन कर रहे हैं। 15 दिसंबर 2026 से 7 दिवसीय भागवत पाठ और गीता प्रवचन शुरू होगा, जिसमें देशभर से प्रसिद्ध धर्मगुरु शिरकत करेंगे। इनमें धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम), देवकीनंदन महाराज सहित साधु–महात्मा शामिल होंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवाल, और अन्य कई कलाकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
29 नवंबर की परिवर्तन सभा को सफल बनाने का आह्वान
प्रसाद ने आगे बताया कि 29 नवंबर को आसनसोल में बीजेपी की ऐतिहासिक परिवर्तन सभा आयोजित होगी। इस सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्या मौजूद रहेंगे। इस दौरान हजारों लोग भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने इस सभा को सफल बनाने का सभी से आह्वान किया।
BJP वर्करों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल
प्रसाद ने कहा कि शिल्पांचल के 7 विधानसभा क्षेत्रों में कई बीजेपी वर्कर्स राजनीतिक शोषण का शिकार हैं। उनपर पुराने अदालती मामले लंबित है। अर्थाभाव में उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे वंचितों के लिए उन्होंने कानूनी सहयोग शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 5 वकीलों की एक लीगल टीम तैयार की गई है, जो ऐसे पुराने केस के त्वरित निपटान करवाकर न्याय दिलाने का काम करेंगे। इसके अलावे एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिसमें पीड़ित भाजपाई अपनी व्यथा-परेशानी बता सकेंगे। उनकी टीम फौरन समस्या को सुलझाने की दिशा में कार्य करेगी। उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष से अपील की कि इस पहल में वे भी शरीक होकर इसे सफल बनाए। इसके अलावे सभी नेता-कार्यकर्ता भेदभाव भुलाकर बंगाल में कमल खिलाने में सहयोग करें।












