‘सेवा ही लक्ष्य’ को चरितार्थ कर रहे कृष्णा प्रसाद, असहाय तबके को राहत दिलाने की जुगत

single balaji

👉 आसनसोल के वार्ड नंबर 13, 14, 15, 31, 41, 42 एवं 45 में तीन हजार से अधिक लोगों में कंबल वितरण

आसनसोल : ‘सेवा ही लक्ष्य’ नारा को चरितार्थ करते हुए विशिष्ट समाजसेवी व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद इस कंपकंपाती ठंड में असहायों का सहारा बन रहे हैं। पिछले 33 सालों से लगातार समाज सेवा मूलक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कृष्णा प्रसाद ने ठिठुरते ठंड से राहत देने के लिए इलाके के गरीब एवं असहायों की मदद के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर सुबह और शाम लगातार आठ दिनों से कंबल वितरण कर रहे हैं। कुल नौ दिनों तक उनका यह कार्यक्रम चलेगा।

आसनसोल के वार्ड नंबर 13, 14, 15, 31, 41, 42 एवं 45 अंतर्गत विभन्न इलाकों क्रमशः पलाशडीहा के डांगा पाड़ा और मांझी पाड़ा, सिबानी पाड़ा, भुइयां पाड़ा, सराकडीह, जोरालडीह, बन सराकडीह मांझी पाड़ा, नया बस्ती और यादव पाड़ा में घर-घर जाकर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किए। अब तक 3 हजार से ज्यादा कंबल बांटे जा चुके हैं।

बीजेपी के फायरब्रांड हिन्दी भाषी नेता कृष्णा प्रसाद ने समाज के संभ्रांत वर्ग से भी अपील की है कि किसी भी तरह के भेदभाव को मिटाकर हमें एकजुट होकर जनहित में सेवामूलक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि समाज के गरीब तबके को राहत मिल सके।

प्रसाद ने आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ यहां के शोषित एवं वंचित लोगों को डबल इंजन की सरकार में मिल सके और बंगाल का सर्वांगीण विकास हो सके।

WhatsApp Image 2025 12 30 at 16.48.09 1

इधर, स्थानीय लोगों ने उनके इस कदम के लिए कृष्णा प्रसाद को धन्यवाद दिया। लोगों के इस अपार प्यार और आशीर्वाद पाकर प्रसाद ने कहा कि यही प्यार मेरे लिए नई उर्जा का संचार करता है। वर्तमान समय में समाज सेवा करने के लिए बहुत बाधाऐं दी जाती है, ताकि मैं समाजसेवा नहीं कर पाऊं। इसलिए मैने राजनीति को आधार बनाया, लेकिन मेरा मूल लक्ष्य समाज सेवा हैं, इससे मुझे कोई भी अलग नहीं कर सकता है।

ghanty

Leave a comment