“आंखों में आंसू ला देने वाली हालात”: मंत्री मलय घटक पर कृष्णा प्रसाद का तीखा हमला

single balaji

आसनसोल:
बृहस्पतिवार को समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कृष्णा प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता कर राज्य के मंत्री मलय घटक पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। इस अवसर पर उन्होंने अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जनता के सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी की।

प्रेस वार्ता के दौरान कृष्णा प्रसाद ने बताया कि वे पिछले 10 दिनों से लगातार समाज सेवा में जुटे हुए हैं और आसनसोल उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में कंबल वितरण एवं जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक वे करीब 3500 घरों तक पहुंच चुके हैं, जहां लोगों की हालत इतनी दयनीय है कि उसे देखकर “आंखों में आंसू आ जाते हैं”।

उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 13 में एक मकान कभी भी गिर सकता है और आसपास के वार्डों की स्थिति भी बेहद खराब है। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वार्ड 20 और 21 के लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है, जबकि दोनों वार्डों के पार्षद मंत्री मलय घटक के करीबी माने जाते हैं।

खराब ड्रेनेज व्यवस्था पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि इससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोगों को तालाब निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक न तो तालाब बना और न ही भूमि पट्टा की समस्या का समाधान हुआ।

कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आसनसोल नॉर्थ के विधायक को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि “गरीबों का दर्द नहीं समझा जा रहा है”। उन्होंने दावा किया कि वार्ड 13, 14, 15, 20 और 21 के लोग अमानवीय हालात में जीवन जीने को मजबूर हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि रैकेट कोल माइंस और ग्लास फैक्ट्री शुरू करने के वादे आज तक पूरे नहीं हुए। साथ ही, वार्ड 31 में प्रमाणपत्र के नाम पर 500 रुपये वसूले जाने और बास्टिन बाजार स्थित एक मंदिर में आज भी पूजा शुरू न होने का मुद्दा भी उठाया।

इसके बाद कृष्णा प्रसाद ने ECL के CMD सतीश झा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि—

  • ECL कर्मचारियों की सैलरी समय पर नहीं मिलती
  • कोयले में मिलावट और सिंडिकेट राज चल रहा है
  • हर महीने करीब 10 करोड़ रुपये के घोटाले हो रहे हैं
  • अलग-अलग कोलियरियों में कोयले की कीमत अलग रखी जा रही है

उन्होंने दावा किया कि इन सभी गतिविधियों के पीछे कई नामित लोग “मास्टरमाइंड” हैं और कुछ राजनीतिक हस्तियां भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर ED और CBI में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने बर्नपुर SAIL ISP फैक्ट्री में भी स्क्रैप के नाम पर अनियमितताओं के आरोप लगाए और इस पर भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उन्हें अपनी जान को खतरे का अंदेशा है और उनके खिलाफ “फर्जी केस” भी दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं और उनका आंदोलन जारी रहेगा।

अंत में उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि 2026 में बंगाल में कमल खिलाकर तृणमूल सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए। उन्होंने कथित “माफिया तंत्र” को चेतावनी देते हुए कहा कि “इनका काला धन चुनाव में खर्च नहीं होने दिया जाएगा।”

501 जोड़ों का सामूहिक विवाह

इसी प्रेस वार्ता में कृष्णा प्रसाद ने यह भी घोषणा की कि 18 जनवरी को 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन से पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू होगी।

इस कार्यक्रम के दौरान कई सामाजिक एवं जन-कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें—

  • रक्तदान शिविर
  • स्वास्थ्य जांच
  • आंखों की जांच
  • आयुर्वेदिक उपचार
  • लंगर एवं भंडारा

सभी कार्यक्रम कल्ला बाईपास स्थित उनके कार्यालय के पास आयोजित किए जाएंगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। उन्होंने कहा कि 10,000 रुपये से कम आय वाले परिवारों की बेटियों का विवाह इस सामूहिक कार्यक्रम के माध्यम से कराया जाएगा।

ghanty

Leave a comment