बराकर से संजीब कुमार यादव की रिपोर्ट ; जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बराकर शहर में भव्य धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद (कुल्टी प्रखंड) और बजरंग दल द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की मनमोहक झांकी निकाली गई। झांकी ने पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण बना दिया और श्रद्धालु श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठे।
इस अवसर पर बताया गया कि पूरे भारतवर्ष में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस 14 अगस्त से 21 अगस्त तक सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों के जरिए मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को झांकी यात्रा का आयोजन बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी के समीप से किया गया, जो कल्याणेश्वरी रोड, स्टेशन मोड़, बेगुनिया मोड़, बस स्टैंड, एलसी मोड़ होते हुए कुल्टी के सन्यासी स्थान मंदिर तक पहुँची।
झांकी प्रारंभ होने से पूर्व संगठन द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकों को दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री राम सिंह ने कहा कि “जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद के शौर्य दिवस के रूप में यह शोभायात्रा आयोजित की जा रही है। कोरोना काल के कारण यह यात्रा रुकी हुई थी, लेकिन इस वर्ष से पुनः आरंभ हुई है और जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।”
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह संपादक श्री राम सिंह, कुल्टी प्रखंड के पिंटू कुमार प्रियदर्शी, सचिव राकेश कुमार गुप्ता, जिला संघ चालक प्रदीप सिंह, नगर संघ चालक विजय कृष्ण खेमानी, विधायक प्रतिनिधि, बजरंग दल प्रमुख जयप्रकाश रवानी, वीरेंद्र सिंह, विनय यादव, बबलू राम, चंद्रशेखर साव, अमर तांती, हिंदू जागरण मंच के अमित सरकार सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
झांकी में सजे रथ, बैंड बाजा और भक्ति गीतों ने जनमानस को आकर्षित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आयोजन से न केवल धार्मिक आस्था प्रकट होती है बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।