आप विश्वास नहीं मानेंगे ये तस्वीर कोई मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन का नहीं हैं बल्कि कोलकाता का एक दुर्गा मां का पूजा पंडाल है l चौंक गए न आप? इसे ऐसा बनाया गया है की विदेशी टूरिस्ट तक देखने पहुंच रहे हैं l इसका उद्घाटन अभी सोमवार को किया गया है l यंहा लोग 3 से 4 घंटे लाइन में लगकर दर्शन को पहुंच रहे हैं l
दिन और रात 24 घंटे पूरे कोलकाता में मेला लगा हुआ है l यंहा पूरी की पूरी मेट्रो ट्रेन और टनल और प्लेटफार्म बना दिया गया है l जहां 1% नहीं लगता की मेट्रो ट्रेन नहीं हैं l ऐसी अद्भुत कारीगरी कोलकाता में ही मुमकिन है l इस पूजा पंडाल को कोलकाता की नई under water metro की तर्ज पर बनाया गया है l
जिसका नजारा अच्छे अच्छे लोगों को आश्चर्य चकित कर रहा है l