कोलकाता कि अंडर वाटर मेट्रो कि पूजा पंडाल लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया

आप विश्वास नहीं मानेंगे ये तस्वीर कोई मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन का नहीं हैं बल्कि कोलकाता का एक दुर्गा मां का पूजा पंडाल है l चौंक गए न आप? इसे ऐसा बनाया गया है की विदेशी टूरिस्ट तक देखने पहुंच रहे हैं l इसका उद्घाटन अभी सोमवार को किया गया है l यंहा लोग 3 से 4 घंटे लाइन में लगकर दर्शन को पहुंच रहे हैं l

IMG 20241009 WA0023

दिन और रात 24 घंटे पूरे कोलकाता में मेला लगा हुआ है l यंहा पूरी की पूरी मेट्रो ट्रेन और टनल और प्लेटफार्म बना दिया गया है l जहां 1% नहीं लगता की मेट्रो ट्रेन नहीं हैं l ऐसी अद्भुत कारीगरी कोलकाता में ही मुमकिन है l इस पूजा पंडाल को कोलकाता की नई under water metro की तर्ज पर बनाया गया है l

IMG 20241009 WA0019

जिसका नजारा अच्छे अच्छे लोगों को आश्चर्य चकित कर रहा है l

ghanty

Leave a comment