कोलकाता में गूंजा ‘विद्या रत्न आइकन अवार्ड’, शिक्षकों का हुआ सम्मान

single balaji

कोलकाता :
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था के इंटरनेशनल चेयरमैन और मीडिया पर्सनैलिटी संजय सिन्हा ने कहा—
“शिक्षकों को कुम्हार कहा जाता है, क्योंकि वे मिट्टी रूपी बच्चों को शिक्षा और संस्कार देकर एक नई आकृति देते हैं। यही बच्चे आगे चलकर देश-समाज को नई दिशा देते हैं। शिक्षक ही समाज की असली धुरी हैं।”

📌 इस कार्यक्रम में कोलकाता के निष्ठावान शिक्षकों को ‘विद्या रत्न आइकन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में शामिल रहे —
अनीता पास्कर, उमा रोजारियो, मानुषी गोम्स, पामेला गोम्स, चित्रलेखा बिस्वास, संध्या जेना, कैमिलिया रोजारियो, रेजिना रोजारियो, संगीता चटर्जी, अर्पिता पहाड़ी मंडल, इंदिरा रोजारियो और शर्मिष्ठा मुखर्जी।

👉 इस अवसर पर संस्था के नए पदाधिकारियों को भी परिचय पत्र और अन्य दस्तावेज सौंपे गए। चेयरमैन संजय सिन्हा का जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ मंच पर पश्चिम बर्धमान जिला उपाध्यक्ष कौशिक रॉय चौधरी और चंदन कुंडू मौजूद रहे।

🌟 समारोह को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष (विमेंस विंग) कुमकुम माइति बिस्वास, सिटी उपाध्यक्ष इला मंडल, सिटी कार्यकारी अध्यक्ष मधुमिता मंडल नस्कर, सिटी उपाध्यक्ष कौशिक दत्ता, सिटी आब्जर्वर चित्रलेखा बिस्वास आदि का योगदान सराहनीय रहा।

✨ कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं को भी मानवाधिकारों के महत्व की जानकारी दी गई। चेयरमैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें प्रेरित किया।
अंत में कुमकुम माइति के धन्यवाद ज्ञापन और पूरी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर समारोह का समापन हुआ।

ghanty

Leave a comment