आरजी कर मेडिकल छात्रा की मालदा में रहस्यमय हालत में मौत, प्रेमी गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट की रहने वाली थी। छात्रा के स्वजन ने इंग्लिशबाजार थाने में मालदा मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र उज्ज्वल सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने उज्ज्वल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने सात दिन की रिमांड की मांग की है। मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

रिपोर्ट से होगा खुलासा

रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी। स्वजन का आरोप है कि उज्ज्वल ने बेटी को शादी का झांसा देकर रिश्ते बनाए और मंदिर में शादी भी की, लेकिन जब युवती रजिस्टर्ड मैरिज की मांग करने लगी तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बावजूद उसने छात्रा को मालदा बुलाया।

अचानक बीमार पड़ी छात्रा

अचानक छात्रा बीमार पड़ी और मालदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराई गई। स्वजन जब पहुंचे तो देखा कि छात्रा के मुंह से झाग निकल रहा था। कोलकाता रेफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि बेटी को जबरन कुछ खिलाया गया। उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन तक नहीं दिया गया। स्वजन ने हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने दोनों का आरोप दर्ज कराया है।

ghanty

Leave a comment