बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर IPL से बाहर, BCCI के निर्देश के बाद KKR ने निकाला

single balaji

👉 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के कारण रहमान का हो रहा था विरोध

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उन्हें टीम से हटाने की मांग उठ रही थी। इसके बाद BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम KKR को मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

KKR ने ट्वीट किया- BCCI के निर्देश के बाद सभी जरूरी प्रक्रियाओं और आपसी परामर्श के बाद मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया गया है। IPL नियमों के अनुसार BCCI ने KKR को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति दी है। इससे जुड़ी आगे की जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी।

इससे पहले BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने आज सुबह कहा- हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया है। अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के बीच रहमान के IPL में खेलने का विरोध हो रहा है। वहां पिछले 14 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। जबकि लीग का फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा।

KKR ने रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा

रहमान को शाहरुख की फ्रेंचाइजी KKR ने पिछले महीने अबुधाबी में हुए IPL मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे IPL में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

पिछले सीजन में रहमान 3 मैच खेले, 4 विकेट झटके

रहमान ने पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से 3 मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे। उन्हें दिल्ली ने 6 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क की जगह अपने साथ जोड़ा था। स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों के लिए आखिरी लीग मैच नहीं खेले थे।

बांग्लादेश दौरे के लिए अंतिम फैसला सरकार लेगी

रहमान के IPL खेलने पर विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

शुक्रवार को BCB के क्रिकेट ऑपरेशंस प्रभारी शाहरीयार नफीस ने बताया कि भारतीय टीम 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी। वनडे मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर, जबकि टी-20 मैच 9, 12 और 13 सितंबर को खेले जाएंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर सैकिया ने आज कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने इस फैसले को लेकर अंतिम निर्णय सरकार पर छोड़ दिया।

ghanty

Leave a comment