[metaslider id="6053"]

पैसे देकर टिकट, कतार में दर्शन…कोलकाता के दुर्गा पंडालों में इस साल ऐसा भी होगा पूजा भ्रमण

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा विश्व विख्यात है. राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. बंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने हेरिटेज घोषित किया है, लेकिन इस साल कोलकाता महानगर के कुछ दुर्गा पूजा पंडालों में प्रवेश के लिए टिकट लेना होगा और 300 रुपए तक भुगतान करना होगा. वर्तमान में महालया से पहले कई मंडपों का उद्घाटन किया जाता है. पंडाल आम लोगों के लिए खोल दिए जाते हैं. कुछ लोग तो उन दिनों बीच-बीच में देवी के दर्शन करने भी जाते हैं. इस बार, अगर आप उस समय मां दुर्गा के दर्शन करने जाएंगे, तो आपको टिकट लेना होगा. कोलकाता के तीन मंडपों में टिकट शुरू किया जा रहा है.

कोलकाता के बालीगंज सांस्कृतिक, दमदम पार्क भारत चक्र और केंदुआ शांति संघ – इन तीनों पूजा पंडालों में महालया से पहले अगर मां दुर्गा के दर्शन करने जाते हैं, तो आपको टिकट खरीदना होगा. मां दुर्गा के दर्शन का समय भी निश्चित किया गया है.

तीनों पूजा पंडालों के कलाकार सुशांत शिवानी पाल हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कला प्रदर्शनियों के लिए टिकट खरीदे जा सकते हैं, तो इसमें क्या आपत्ति है. कुछ का कहना है कि इससे बंगालियों की पुरानी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी.

दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने घोषित किया है विरासत

तीन साल पहले, बंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को की विरासत मान्यता मिली थी. तब से, देश-विदेश के लोगों का आकर्षण बढ़ा है. कार्निवल के दौरान विशेष प्रदर्शनियां भी लगाई जाती हैं.

बालीगंज सांस्कृतिक के आयोजक अंजन उकील ने कहा, “बंगाल की दुर्गा पूजा देखने के लिए अब विदेशों से भी बहुत से लोग आ रहे हैं. कई बुजुर्ग भी आते हैं. उनके लिए भीड़ में जाना संभव नहीं हो पाता है. उन्हें भीड़ में कला का आनंद लेने का अवसर नहीं मिलता. लोगों को तस्वीरें लेने का भी मौका नहीं मिलता. यही अवसर प्रदान करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.”

कई लोग हमें याद दिला रहे हैं कि अगर विदेश में किसी भी उत्सव में प्रवेश के लिए टिकट खरीदने की व्यवस्था है, तो बंगाल की दुर्गा पूजा में क्यों नहीं!

100-300 रुपए होगी टिकट की कीमत

कलाकार सुशांत शिवानी पाल बताते हैं कि बंगाल की पूजा सार्वभौमिक रहेगी. महालया के बाद सभी लोग मां दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे, लेकिन यह व्यवस्था देवी पक्ष से पहले कला को लोगों तक पहुंचाने के लिए है. कलाकार ने कहा, “विरासत मान्यता मिलने के बाद, बहुत से लोग इस बंगाली पूजा को देखना चाहते हैं. देश में भी कई कलाप्रेमी लोग इसे देखना चाहते हैं. इसलिए यह व्यवस्था की गई है. “

21 सितंबर को महालया से देवी पक्ष

इस साल महालया 21 सितंबर को है. उससे पहले, यानी 19, 20 और 21 सितंबर को टिकट खरीदकर इन तीनों पूजा मंडपों में प्रवेश करना होगा. टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं. मां दुर्गा के दर्शन के लिए शाम 6 बजे से सुबह 3 बजे तक टिकट खरीदे जा सकते हैं. एक व्यक्ति के लिए टिकट की कीमत 100 रुपए, दो लोगों के लिए टिकट की कीमत 150 रुपए, तीन लोगों के लिए टिकट की कीमत 200 रुपए और चार लोगों के लिए टिकट की कीमत 300 रुपए है.

ghanty

Leave a comment