पश्चिम बर्दवान : आसनसोल के कई इलाकों में आज कोहरा छाया रहेगा और बारिश की भी संभावना है l मौसम विभाग ने जानकारी दि हैं की खनन क्षेत्र में सुबह छह से आठ बजे तक घना कोहरा देखने को मिलेगा, उसके बाद धीरे-धीरे आसमान साफ होने और बादल छाने की संभावना है। पश्चिमी तूफान के कारण कम दबाव, बढ़ेगा पारा, दक्षिण के 9 जिलों में बारिश की संभावना अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है l यह बारिश बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण हो रही है। साथ ही पश्चिमी तूफान का भी असर है l दक्षिण बंगाल में पारा थोड़ा ऊपर उठेगा। पश्चिमी तूफ़ान सक्रिय है, जिसके ऊपर निम्न दबाव चल रहा है। मौसम कार्यालय ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान थोड़ा बढ़ सकता है।दक्षिणी जिलों में भी बारिश का अनुमान है l उत्तर बंगाल में भी बारिश हो सकती हैं l हालांकि, सप्ताह के मध्य से तापमान में फिर गिरावट आएगी।