काजी नज़रुल विश्वविद्यालय यू तो ज़ब से बना है तभी से किसी ना किसी कारण विवादों के केंद्र में रहता है किन्तु इधर कुछ महीनों से चल रहें आंदोलन में हो रही हंगामा अभी थमा भी नहीं की एक नया विवाद सामने आ गया l आज विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा यहां पर आकर काफी हंगामा किया गया और विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आए लोगों के साथ धक्का-मुक्की मारपीट की गई। विश्वविद्यालय प्रबंधन और छात्र संगठन एक – दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। घटना के बाद छात्रों ने विवि में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वाइस चांसलर डॉक्टर देवाशीष बनर्जी ने कहा कि आज विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस है 2015 के 16 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी l इसे मनाने के लिए आज वह विश्वविद्यालय आए थे उन्होंने कहा कि 29 जुलाई से वह विश्वविद्यालय में नहीं आ रहे हैं घर से ही काम कर रहे हैं l उन्होंने इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के राज्यपाल और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त को भी दी है l उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से वह विश्वविद्यालय नहीं आ पा रहे थे। वाइस चांसलर डॉ देवाशीष बनर्जी के वाहन चालक ने बताया कि आज विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर वीसी विश्वविद्यालय में आए थे l उन्होंने नजरुल इस्लाम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये कार्यक्रम चल रहा था, इतने में बाहर से कुछ लोग आए और उन्होंने विश्वविद्यालय में हंगामा मचाना शुरू कर दिया l उन्होंने दिव्यांग महिला कर्मी को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी हमला किया गया l वह यह नहीं बता पाए कि हमला करने वाले विश्वविद्यालय के छात्र थे या कौन थे, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह से हंगामा हुआ वह बेहद डराने वाला था l विश्वविद्यालय में जो घटना घटी वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जो लोग आए थे l उन्होंने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ भी की। पुलिस को घटना की सूचना दी गई l वहीं टीएमसीपी जिलाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी ने कहा कि विद्यार्थी आन्दोलन कर रहे थे। जब वीसी आते हैं, तब हंगामा होता है। आज जिस तरह से अध्यापकों और कर्मियों ने किया वह निंदनीय है। वीसी के ड्राइवर ने पीटा है। यह निंदनीय है। यहां गुंडागर्दी वीसी, रजिस्ट्रार कर रहे हैं। हमारी मांग को नहीं मान रहे हैं। सीएम मामले में हस्तक्षेप करें। यहां आन्दोलन के दौरान विद्यार्थियों पर हमला किया। यह लोग राज्यपाल और बीजेपी के इशारे पर चल रहे हैं।