शुक्रवार हुई भारी बारिश के कारण अंडाल स्थित काज़ी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट जलमग्न हो गया था जिस कारण प्रबंधन को सारे फ्लाइट रद्द करने पढ़े थे उसके बाद हालांकि बारिश बंद हो गई किन्तु 3 दिनों तक यँहा के फ्लाइट रद्द ही रहें आज एयरपोर्ट प्रबंधन के तरफ से ग्रुप में एक मेसेज आया है कि कल यानि 5 अगस्त से सारे हवाई परिचलन सुचारु किये जायेंगे l उन्होंने मेसेज में लिखा है कि “ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यों को बहुत-बहुत नमस्कार🌹🌹🙏🙏 और आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण केएनआई एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया था। यह बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम 5 अगस्त यानी कल से विमान परिचालन फिर से शुरू करेंगे।”
3 दिन फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में एयरपोर्ट प्रबंधन के बिरुद्ध नाराजगी देखा गया था l