City Today News

monika, grorius, rishi

के एन यू के वायस चांसलर ने इस्तीफा देने की जताई इक्षा

आसनसोल स्थित काज़ी नज़रुल इस्लाम यूनिवर्सिटी विवाद का केंद्र रहा है l ज़ब से इस यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई है तब से हर दिन एक नया विवाद देखने को मिलता है l फिलहाल ये यूंनिवर्सिटी राजनीति का अखाडा बनता दिख रहा है l सोमवार को टीएमसीपी के आंदोलन के 20वें दिन वायस चांसलर यूनिवर्सिटी पंहुचे तो वंहा घंटो उनका घेराव किया गया इस घटना से विसी आहत होकर वाइस चांसलर डॉ. देवाशीष बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा की पेशकश की है। उन्होंने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपनी आपबीती सुनाई l डॉ. देवाशीष बनर्जी ने कहा कि कल उनको विश्वविद्यालय में अपने ही कार्यालय के अंदर जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद वह मानसिक रूप से वाइस चांसलर की जिम्मेदारी निभाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए वह त्यागपत्र देना चाहते हैं। उन्होंने कहा की पिछले 20 दिनों से काजी नजरूल विश्वविद्यालय में आंदोलन के नाम पर जो चल रहा है। उससे विश्वविद्यालय के कामकाज पर काफी असर पड़ रहा है और कल वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बोस के विशेष कार्य से विश्वविद्यालय गए थे। लेकिन जिस तरह से उनको वहां पर परिस्थिति का सामना करना पड़ा। इससे उनके मानसिक स्थिति पर काफी गहरा असर पड़ा है और फिलहाल वह फिर से विश्वविद्यालय में जाकर अपना काम करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए वह घर से ही सारे काम कर रहे हैं। लेकिन इस तरह से कब तक चलेगा। यह सोचकर उन्होंने त्यागपत्र देने का निर्णय लीये है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment