आदि कल्यानेश्वरी मंदिर के दानपेटी से लाखों की चोरी, इलाके में आतंक

unitel
single balaji

लगता हैं पुलिस को लेकर चोर उचक्को को पहले ही भय नहीं था, अब चोरो को भगवान का भी डर नहीं हैं l आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौकी अंतर्गत सलानपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर का दानपेटी तोड़कर पैसे की चोरी कर ली गई। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l मंदिर के सेवादार दिलीप देवघरिया ने बताया कि सुबह ज़ब वो मंदिर पंहुचे तो देखा मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था और दान पेटी से पैसे गायब थे l उन्होंने बताया कि दान पेटी में करीब लाखों की रकम होने का अनुमान है l कुल्टी थाना के चौरंगी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई l

ghanty

Leave a comment