मंगलवार को आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला मोड़ के पास कोलकाता की तरफ जा रही कोयला लदा वाहन ने एक स्थानीय युवक को धक्का मारा युवक की मौत हो गई l बताया जा रहा है कि युवक सड़क पार कर रहा था तभी बाराबनी कि ओर से आ रही लोरी ने टक्कर मार दी l युवक आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड का रहने वाला है l ट्रक के टक्कर से युवक की स्पॉट डेथ हो गई, उसके बाद इलाके के लोगों ने ट्रक को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया एवं मुआवजे की मांग की l घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय 14 नंबर वार्ड के पार्षद उत्पल सिन्हा भी पहुंचे l उन्होंने कहा कि मृतक के घर में कोई नहीं है मां पत्नी पिता पहले ही नहीं रहे, अब छोटे-छोटे उनके बच्चे हैं l यही उनको देख रेख करता था l उसकी भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई l हम लोग पुलिस प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि उक्त बच्चों के लिए कुछ किया जाए l ताकि उनकी रोजी-रोटी चले l वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार यह ट्रक बराबानी से कोयला लाद कर कोलकाता की तरफ़ जा रहा था l स्थानिय सूत्रों का कहना है कि कोयला अवैध है, लेकिन पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है l