City Today News

monika, grorius, rishi

शहर को जाम मुक्त करने के लिए होलसेल मंडी कब होंगे कालीपहाड़ी स्थानत्रित

आसनसोल : आसनसोल शहर को जाम मुक्त करने के लिए निगम अपने स्तर से विशेष कदम उठाने जा रहा है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आसनसोल नगर निगम सूत्रों ने बताया की जल्द ही आसनसोल के फल व मछली विक्रेताओं को कालीपहाड़ी के पास बने होलसेल मार्केट में स्थानांतरित किया जायेगा। वहां उन्हें दुकान उपलब्ध करवा दी जायेगी। इसके लिए वहां दुकान बनकर तैयार है। हालांकि वंहा जाने को लेकर सब्जी और फल विक्रेताओं ने संसय बना हुआ है l इस संबंध में आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि कालीपहाड़ी में बन रहे थोक बाजार में आसनसोल के फल वमछली विक्रेताओं को दुकान उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 56 दुकानें बनकर तैयार हो गई हैं। गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आसनसोल के थोक बाजार को कालीपहाड़ी में स्थानांतरित करने के लिए वहां होलसेल मार्केट बनाया गया है। वहीं फल व मछली विक्रेताओं का कहना है कि वहां कम दुकानें बनाई गई हैं l

IMG 20240711 132231


जिस कारण आसनसोल बाजार के सभी थोक दुकानदारों को वहां जगह नहीं मिल सकेगी। वहीं आसनसोल नगर निगम में जिन दुकानदारों की सूची दी गई हैं, उसमें भी काफी विसंगतियां हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल बाजार के थोक बाजार के सदस्यों में से ही कुछ सदस्यों द्वारा एक और सूची प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस दिया गया है। ऐसे ही थोक दुकानदारों की सूची आसनसोल नगर निगम को प्रदान की गई है। काली पहाड़ी में होलसेल माकेट प्रदान करने से पहले दोनों सूचियों की अच्छी तरह से जांच की जाए और जो सही होगा, उन्ही को दुकान दिया जाये। इधर निगम प्रशासन की तैयारी है कि निंगम द्वारा जो सूची तैयार कर दी गईं है, उसके आधार पर ही वहां लोगों को स्थान ‘उपलब्ध कराया जायेगा। फल व मछली व्यवसाय को स्थानांतरित करने के बाद कई और सकारात्मक पहल करने की दिशा में निगम कदम उठाने जा रहा है। फिलहाल जिस तरह से फल और सब्जी विक्रेताओं का कहना है मामला आसानी से सुलझता नहीं दिख रहा l अब देखना है की कब होलसेल मंडी कालीपहाड़ी स्थानत्रित होगी जिससे लोगों को जि टी रोड जाम से निजात मिलेगी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment