आसनसोल के घाघरबूढ़ी मंदिर प्रांगण में 38वां वर्ष श्री श्री फलहारणी कलिका पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई l 1987 से फलहारणी कलिका पूजा शुरू हुई थी l इसबार 3 जून से 6 जून तक पूजा का आयोजन किया जायेगा l 3 को अस्टजाम 4 को प्रातः 4 बजे ही सोभा यात्रा आसनसोल बुधा स्थित पी एन टी मौदान से शुरू होकर एस ब गोराई रोड, मोहिशीला, मुर्गासल, जि टी रोड होते हुए घरबूढ़ी मंदिर पंहुचेगी l इसके अलावा यँहा कई कार्यक्रम और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा l इसबार सोभा यात्रा सुबह निकाली जाएगी क्योंकि 4 जून को पूरे देश के साथ आसनसोल में भी मतगणना होगा l इसलिए सोभा यात्रा अहले सुबह को किया जायेगा l