आसनसोल : आज आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कालाझरिया स्थित पंप हाउस का निरिक्षण किया l उन्होने कहा आज अचानक हि यँहा का निरिक्षण करने पंहुचे है l यंहा के कार्य कैसा चल रहा है ये देखने आया था l इंजीनियर ओर कांट्रेक्टर युद्धस्तर पर कार्य कर रहें है l उन्होने कहा डीविसी और पंचयेत द्वारा जल छोड़ने से कठिनाईया हो रही है l आशा है 2 से 3 दिन में समान्य रूप से जल मिलने लगेंगे l उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है की सभी नगर निगम का सहयोग करें थोड़ा धैर्य बनाये रखें l ज्ञात हो की आसनसोल में आई बाढ़ के बढ़ सारे पंप हाउस में पानी घुस गया था, जिस कारण पंप हाउस की सारी मशीनो में कचड़ा जमा होने के कारण कई मशीन खराब हो गये थे l इंजीनियर तब से वंहा डटे हुए है किन्तु जलस्तर कम ही नहीं हो रहा था, जिस कारण सफाई और रिपेयरिंग का कार्य नहीं हो पा रहा था और लोगों की जलापूर्ति नहीं होने के कारण सभी वार्डो में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है l