आसनसोल के जुबली मोड़ से रानीगंज की ओर जाने वाली सर्विस रोड में बन गया है बड़ा गड्डा जो दे रहा है दुर्घटना को निमंत्रण l गड्डे के आस पास सड़क की हालत जर्जर है l इस सड़क पर प्रतिदिन घट रही है छोटी बड़ी दुर्घटनाएं l कार, मोटरसाइकिल, चार छक्का वाहन या दस चक्का वाहन सभी के चालकों को झेलनी पड़ रही है तकलीफ l जगह जगह बन गये गद्दो में जम गया है जल l जिससे पैदल चलने वाले भी हो रहें है परेशान l बुधवार आसनसोल के व्यवसाई व समाज सेवी सुब्रतो घांटी आसनसोल से रनिंगज अपनी कार से जा रहें थे l जुबली मोड़ के पास सर्विस रोड पर कार के आते ही घाटी दुर्घटना l गड्डे में फंस गई कार का पहिया l कार लगभग उलटने की अवस्था में स्थित हो गया l शुक्र है कार उलटी नहीं, नहीं तो बड़ी दुर्घता घट सकती थी l कार के चालक की सूझ बुझ से गाड़ी प्लेटने से बच्चे गई ओर चालक और मिठू घांटी दोनों बाल बाल बचे l सुब्रतो घांटी ने कहा की सड़क की बदहाल अवस्था ही l बड़ा गड्डा तो है ही आसपास भी जर्जर अवस्था है l नसीब से आज में बच्चे गया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी l उन्होंने कहा राष्ट्रीय सड़क के देख रेख करनेवाली संस्था को इसकी तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है l ऐसा सिर्फ यँहा है ऐसी बात नहीं शिल्पांचल के कई हिस्सों में राष्ट्रीय सड़क का यही हाल है l