City Today News

monika, grorius, rishi

आसनसोल जुबली मोड 19 नंबर राष्ट्रीय सड़क, सर्विस रोड की बदहाल अवस्था

आसनसोल के जुबली मोड़ से रानीगंज की ओर जाने वाली सर्विस रोड में बन गया है बड़ा गड्डा जो दे रहा है दुर्घटना को निमंत्रण l गड्डे के आस पास सड़क की हालत जर्जर है l इस सड़क पर प्रतिदिन घट रही है छोटी बड़ी दुर्घटनाएं l कार, मोटरसाइकिल, चार छक्का वाहन या दस चक्का वाहन सभी के चालकों को झेलनी पड़ रही है तकलीफ l जगह जगह बन गये गद्दो में जम गया है जल l जिससे पैदल चलने वाले भी हो रहें है परेशान l बुधवार आसनसोल के व्यवसाई व समाज सेवी सुब्रतो घांटी आसनसोल से रनिंगज अपनी कार से जा रहें थे l जुबली मोड़ के पास सर्विस रोड पर कार के आते ही घाटी दुर्घटना l गड्डे में फंस गई कार का पहिया l कार लगभग उलटने की अवस्था में स्थित हो गया l शुक्र है कार उलटी नहीं, नहीं तो बड़ी दुर्घता घट सकती थी l कार के चालक की सूझ बुझ से गाड़ी प्लेटने से बच्चे गई ओर चालक और मिठू घांटी दोनों बाल बाल बचे l सुब्रतो घांटी ने कहा की सड़क की बदहाल अवस्था ही l बड़ा गड्डा तो है ही आसपास भी जर्जर अवस्था है l नसीब से आज में बच्चे गया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी l उन्होंने कहा राष्ट्रीय सड़क के देख रेख करनेवाली संस्था को इसकी तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है l ऐसा सिर्फ यँहा है ऐसी बात नहीं शिल्पांचल के कई हिस्सों में राष्ट्रीय सड़क का यही हाल है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment