आसनसोल।
29 अगस्त की रात आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के रहमान पाड़ा में हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया था। जीटी रोड के पास हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे। लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क अवरोध तक कर दिया था।
उस दौरान नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी ने लोगों से वादा किया था कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इस वादे को निभाते हुए 24 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को धर दबोचा। इसके बाद 2 सितंबर को इस हत्या कांड की मास्टरमाइंड फराह नाज समेत दो अन्य आरोपियों को जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार किया गया। वहीं कल आसनसोल से सुपारी किलर गैंग के चार और सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया।
इस तरह, नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने न सिर्फ जावेद बारिक हत्या कांड को सुलझाया बल्कि हाल के दिनों में हुए अन्य पांच हत्या मामलों में भी लगातार सफलता हासिल की है।
👉 स्थानीय जनता का सम्मान
पुलिस की इस उपलब्धि को देखते हुए सोमवार रात करीब 9:30 बजे रहमान पाड़ा और आसपास के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल नियामतपुर फाड़ी पहुंचा। वहां उन्होंने प्रभारी अखिल मुखर्जी को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।
👉 लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासियों ने कहा –
“जावेद बारिक हत्या कांड सहित अन्य मामलों में पुलिस की तेज और प्रभावी कार्रवाई से हमारा पुलिस पर विश्वास और गहरा हुआ है। अखिल मुखर्जी और उनकी टीम ने साबित कर दिया कि कानून से बड़ा कोई नहीं।”
📌 इस कार्रवाई से एक ओर जहां जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा, वहीं दूसरी ओर इलाके के अपराध जगत में खौफ का माहौल बन गया है।











