आसनसोल नगर निगम के मेयर से क्यों मिलने पंहुचे जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह?

unitel
single balaji

जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने आज आसनसोल नगर निगम पहुंचकर, मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर मेयर ने कहा कि आज जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह उनसे मिलने आए थे और जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के जो हिस्से आसनसोल नगर निगम में आते हैं वहां पर विकास कार्यों को लेकर बातचीत की गई l उन्होंने कहा कि जामुड़िया में आसनसोल नगर निगम की तरफ से विकास के कार्य किये जा रहे हैं l कई कार्य संपन्न हो चुके हैं l कई कार्य लंबित हैं l उन्होंने कहा कि उनके अपने वार्ड यानी 6 नंबर वार्ड में भी कई कार्य लंबित है l इसलिए उन्होंने आज ही अभियंताओं से बातचीत की थी और वह चाहते हैं कि 2025 के समाप्त होते होते उनके वार्ड के सभी लंबित कार्य पूरे हो जाए l इसे लेकर वह जनवरी के पहले हफ्ते में एक बैठक करेंगे और यह कोशिश करेंगे कि अगले साल के समाप्ति से पहले सभी कार्य पूरे हो सके l उन्होंने कहा कि चाहे वह हों, चाहे जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह हो, सभी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के सैनिक हैं और उन्हीं की तरह लोगों की सेवा करना चाहते हैं l इसलिए आज जमुड़िया के विधायक आए थे और विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई l

ghanty

Leave a comment