City Today News

monika, grorius, rishi

जामुड़िया में धसान, निकल रहा जहरीला धुआँ, ग्रामीण आतंकित

जामुड़िया में एक और धसान की घटना देर रात हुई, घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के ईसीएल के केंदा नंबर 3 धोरा पाड़ा से सटे इलाके में बीती रात हुई l एक विशाल जगह ढहने के बाद गड्डे के मुंह से काला धुआं निकल रहा है l केंदा नंबर 3 धोरा पाडा सहित उस इलाके के लोग कल रात से ही डरे हुए हैं l बीती रात करीब 1 बजे ईसीएल के केंदा नंबर 3 धारापाड़ा इलाके से सटे स्थान पर जोरदार धमाका हुआ l इसके आवाज के साथ जमीन का कुछ हिस्सा धस गया और उसके मुंह से काला धुआं निकलने लगा l घटना स्थल से करीब 30 मीटर की दूरी पर घनी आबादी वाला इलाका है l खबर मिलने के बाद आईएसआईएल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे l

IMG 20240824 113314

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी तीन-चार बार मकान ढह चुका है l उस समय ईसीएल और प्रशासन ने क्षेत्र के निवासियों को स्कूलों और सरकारी आवासों में अस्थायी आवास उपलब्ध कराया था l लेकिन अभी तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हुई है l वे अपने-अपने घर लौटने को मजबूर हैं और उन्हें चिंता है कि वे क्या करेंगे और कहां जाएंगे। यह घटना बार-बार इसलिए हो रही है, क्योंकि ईसीएल ने कोयला निकालने के बाद क्षेत्र में भराई सही से नहीं की है l बार-बार पुनर्वास की मांग के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है l इस संबंध में ईसीएल अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment