आरजी कर घटना के बिरुद्ध लगातार सड़को पर आंदोलन जारी है l इस घटना की निंदा राज्यभर में ही नहीं पूरे देश और बाहरी देशों में भी हो रही है l गुरुवार को जामुड़िया असेंबली यूथ कांग्रेस का बिरोध जुलुस निकाला गया l यंहा पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे l यह रैली केंदा से हरीपुर बाजार मो. सिराज युथ कांग्रेसी जामुड़िया असेंबली प्रेसीडेंट INTUC नेता यूथ मिठून हरिजन, जुबेद, बिकाश, यूथ कांग्रेस प्रेसीडेंट पश्चिम बर्दवान सोउविक मुख़र्जी, दिलीप तुरी, परितोष, बाउरी भक्ति दा मनीष ज़ीशान, कुंदन, समर दा. इस रैली की सभी लोगों ने सरहाना किया और सभी ने सहयोग भि दिया l