• nagaland state lotteries dear

जामुड़िया के जेके नगर चौराहे पर नेशनल हाईवे 19 पर गाड़ियां आपस में टकराने से जाम

जे के नगर : स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार शाम एक मारुति ऑल्टो कार रानीगंज से आसनसोल की ओर आ रही थी और उसके ठीक पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और ऑल्टो कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी l पीछे से एक दूसरे से टकराने के बाद इस घटना के कारण एक अन्य टैंकर और ट्रक में टक्कर हो गई l स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को वाहन से बाहर निकाला गया और आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया l सौभाग्य से, मारुति ऑल्टो कार और ट्रक की गति काफी धीमी रही जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 करीब एक घंटे तक जाम रहा l बाद में श्रीपुर फाड़ी पुलिस के क्रेन की मदद से सभी वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया जा सका l श्रीपुर फाड़ी पुलिस सभी वाहनों को फाड़ी ले गयी l फिलहाल किसी जान माल की नुकसान की ख़बर नहीं हैं l किन्तु घंटो लगी जाम से लोग हल्कान हो गये l

ghanty

Leave a comment