IPL रिटेंशन : KKR से बाहर हुए वेंकटेश अय्यर-आंद्रे रसेल, जानें किस टीम ने किसे रखा बरकरार?

single balaji

👉 संजू सैमसन CSK का हिस्सा बने, जडेजा-करन RR में शामिल, धोनी-रोहित और कोहली खेलेंगे

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है। आंद्रे रसेल भी रिलीज किए गए हैं। यानी कि इन खिलाड़ियों की 16 दिसंबर को UAE के अबु धाबी में आयोजित होने जा रहे मिनी ऑक्शन में नीलामी होगी।

IPL कमेटी ने शनिवार को रिटेन, रिलीज और ट्रेड लिस्ट जारी की। इसके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीश पथिराना, डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को रिलीज किया है। KKR ने वेंकटेश अय्यर को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। जबकि आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपए में रिटेन हुए थे।

टीमें से रिलीज किए गए बड़े खिलाड़ियों के बारे में जानिए

🔹वेंकटेश अय्यर (तीसरे सबसे महंगे प्लेयर, प्रदर्शन खराब) : बैटिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे नीलामी के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं, लेकिन पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 11 मैचों में उनके नाम 139.22 के स्ट्राइक रेट से महज 142 रन रहे। 2024 की चैंपियन कोलकाता भी पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। वेंकटेश मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं, उन पर टीम का रन रेट बढ़ाए रखने की जिम्मेदारी रहती थी। हालांकि, पिछले सीजन वे अपने प्राइस टैग को सही साबित नहीं कर सके। अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे के कारण टीम उन्हें प्लेइंग-11 में फिट भी नहीं कर पा रही थी। ऐसे में KKR उन्हें रिलीज कर कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर को ऑक्शन में खरीदने पर फोकस कर सकती है।

🔹आंद्रे रसेल (खराब फॉर्म के कारण रिलीज) : कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वे पिछले सीजन 13 मैच में 167 रन ही बना सके। गेंदबाजी में भी वे 8 विकेट ही ले पाए। रसेल IPL में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी टीम को विकेट भी दिलाते हैं। पिछले सीजन रसेल ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। वे 37 साल के भी हो चुके हैं और दुनियाभर की लीग में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण कोलकाता रसेल को रिलीज किया गया है। टीम मिनी ऑक्शन में 26 साल के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खरीद सकती है।

🔹जोफ्रा आर्चर (इंजरी के कारण प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे) : राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपए के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी रिलीज किया है। उन्होंने इंजरी से वापसी के बाद पिछले सीजन 12 मैच तो खेले, लेकिन 11 ही विकेट ले सके। उनकी इकोनॉमी भी 10 के करीब रही, जो उनकी करियर इकोनॉमी से बेहद खराब है। आर्चर इंजरी से जूझते रहते हैं, इसी कारण राजस्थान ने उन्हें रिलीज किया। जोफ्रा को रिलीज करने से टीम के पर्स में ज्यादा पैसे आएंगे, इससे RR विदेशी तेज गेंदबाजों को खरीद सकती है। RR का मिडिल ऑर्डर भी कमजोर है, टीम इन पैसों का इस्तेमाल बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए भी कर सकती है।

    🔹ग्लेन मैक्सवेल (पिछले सीजन में 48 रन ही बना सके) : ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन, मैक्सवेल पिछले सीजन में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वे 7 मैचों में महज 48 रन ही बना सके। उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा है। खराब फॉर्म के कारण मैक्सवेल को रिलीज किया गया है। टीम उनकी जगह मिनी ऑक्शन में मार्कस स्टोयनिस, आंद्रे रसेल जैसे ऑलराउंडर्स पर जा सकती है।

    ✔️सैमसन-जडेजा और करन ट्रेड हुए

    सुबह IPL ने ट्रेड लिस्ट जारी की थी। इसके अनुसार राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया। जबकि, CSK ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को RR भेजा।

    5 10

    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को LSG के साथ 30 लाख रुपए में ट्रेड किया है। नीतीश राणा हैदराबाद से दिल्ली, डनोवन फरेरा दिल्ली से राजस्थान और मयंक मार्कंडेय कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई में ट्रेड हुए हैं।

    सभी टीमों के पास कितना पर्स उपलब्ध

    खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने के बाद सभी 10 टीमों के पास उपलब्ध पर्स…

    🔹लखनऊ सुपर जाएंट्स – 22.95 करोड़ रुपये
    🔹राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़ रुपये
    🔹सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़ रुपये
    🔹आरसीबी – 16.4 करोड़ रुपये
    🔹केकेआर – 64.3 करोड़ रुपये
    🔹मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़ रुपये
    🔹सीएसके – 43.4 करोड़ रुपये
    🔹दिल्ली कैपिटल्स – 21.18 करोड़ रुपये
    🔹गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़ रुपये
    🔹पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़ रुपये

    👉लखनऊ सुपर जाएंट्स

    🔹रिटेन: अब्दुल समद, आयुष बदोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रिज्के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत, एम सिद्धार्थ, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड)।
    🔹रिलीज: आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरकर, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), आकाश दीप, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ।

    👉कोलकाता नाइट राइडर्स

    🔹रिटेन: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक।
    🔹रिलीज: लवनीथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मयंक मार्कंडे (ट्रेड), चेतन सकारिया, एनरिच नॉर्त्जे, स्पेंसर जॉनसन।

    👉राजस्थान रॉयल्स

    🔹रिटेन: यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुआन ड्री-प्रिटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), डी फरेरा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेन मफाका, नांद्रे बर्गर
    🔹रिलीज: कुणाल सिंह राठौर, नीतीश राणा, संजू सैमसन (ट्रेड),वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

    👉चेन्नई सुपर किंग्स

    🔹रिटेन: ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्णा घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुरली विजय, मुकेश चौधरी।
    🔹रिलीज: राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, सी. आन्द्रे सिद्धार्थ, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शैक रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना, रचिन रविंद्र।

    👉मुंबई इंडियंस

    🔹रिटेन: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिन्ज, रेयान रिकेल्टन, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश, शार्दुल ठाकुर, राज बावा, शेरफेन रदरफोर्ड, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर, अश्विनी कुमार, रघु शर्मा, अल्लाह गजनफर, मयंक मार्कंडे
    🔹रिलीज: सत्यनारायण राजू, रीस टॉपली, केए श्रीजित, कर्ण शर्मा, बेवोन जैकब्स, मुजीब उर रहमान, लिजड विलियम्स, विग्नेश पुथुर, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड)।

    👉पंजाब किंग्स

    🔹रिटेन: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, पियाला अविनाश, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बरार, मुशीर खान, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, जैवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन।
    🔹रिलीज: जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे।

    👉गुजरात टाइटंस

    🔹रिटेन: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोश बटलर, निशांत सिंधू, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, गुरनूर सिंह बरार, राशिद खान, मानव सुथार, साई किशोर, जयंत यादव।
    🔹रिलीज: शेरफाने रदरफोर्ड (ट्रेड), महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएट्जे, कुलवंत खेजरोलिया।

    👉रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    🔹रिटेन: रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमेरियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसीक सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा
    🔹रिलीज: स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठे।

    👉दिल्ली कैपिटल्स

    🔹रिटेन: ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, डी चमीरा, नीतीश राणा (ट्रेड इन)
    🔹रिलीज: फाफ डुप्लेलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, डोनोवान फरेरा (ट्रेड), सेदिकुल्लाह अटल, मानवंथ कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे।

    👉सनराइजर्स हैदराबाद

    🔹रिटेन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर समरन, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्राइडन कार्स, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी।
    🔹रिलीज: अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जांपा।

    ghanty

    Leave a comment