आईएनटीटीयूसी के बैनर तले रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन, आरोप रेलवे सभी स्टैंडो को हटाना चाहती हैं

unitel
single balaji

रेलवे प्रशासन आसनसोल स्टेशन से सटे इलाके में टैक्सी समेत विभिन्न स्टैंडों को हटाने की साजिश रच रहा है l यह आरोप लगाते हुए तृणमूल ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आसनसोल स्टेशन रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया l इस प्रदर्शन का नेतृत्व आईएनटीटीयूसी के नेता राजू अहलुवालिया ने किया l विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर आरपीएफ बल मौके पर पहुंच गया l यंहा सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया गया l राजू अहलुवालिया ने आरोप लगाया की रेलवे प्रशासन स्टेशन के बाहर सभी स्टैंड को हटाने का साजिश रच रही हैं l बाद में आरपीएफ के द्वारा समझने पर जाम हटा l

ghanty

Leave a comment