City Today News

आईएननटीटीयूसी के आंदोलन का हुआ असर, इस्को प्रबंधन ने मांग पूरी करने का दिया अस्वासन

सोमवार कि अहले सुबह CISF द्वारा पिटाई में एक युवक कि मौत और एक युवक घायल होने का आरोप लगा था l उसके बाद से भाजपा और तृणमूल ने कुल्टी इस्को गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया था l मंगलवार inttuc के तरफ से जिला सभापति अभिजीत घटक के निर्देश पर कुल्टी ब्लॉक इंटक के अध्यक्ष बाबू दत्ता ने आपने कार्यलय में प्रेस वार्ता कर कहा कि सीआईएसएफ द्वारा निर्ममता से पीट कर एक युवक कि हत्या कर दी गई और दूसरा का इलाज चल रहा है l हमलोग कल से आंदोलन कर रहें जबकि बीजेपी दिखावा कर रही थी कल कारखाना प्रबंधक के साथ बैठक कर चले गये l तृणमूल कि और से कल ही मृतक के परिजनों को 1 लाख और घायल युवक के परिजनों को 50 हजार देने कि घोषणा किया गया l और हमलोग रात भर इस्को गेट के सामने डटे रहें l आज हमारी तीन जो महत्वपूर्ण मांग थी उसे मान लिया गया है l इस्को प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय माँगा है l हमारी मांग थी कि मृतक के परिजन को अस्थाई नौकरी दी जाये, मुआवजा दिया जाये और जिसने भी पिटाई कि है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाये l उम्मीद है एक सप्ताह में सारी मांग पूर्ण होंगी, इसलिए हमलोह आंदोलन समाप्त करते है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment