City Today News

monika, grorius, rishi

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया पत्रकारों को सम्मानित

आसनसोल: ‘ देश और समाज की तरक्की में पत्रकारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।पत्रकार एक तरफ लोगों को जगाने का काम करता है,तो दूसरी तरफ असामाजिक तत्वों पर भी उसकी पैनी नजर रहती है।इसलिए पत्रकाओं को समाज में उचित सम्मान मिलना चाहिए।’ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।

WhatsApp Image 2024 07 30 at 4.04.21 PM

मंगलवार को वह आसनसोल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे।इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को सम्मानित भी किया।श्री सिन्हा ने वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक, युवा पत्रकार दिनेश कुमार पांडेय और विकास चंद्र को उत्तरीय,स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल और चेयरमैन संजय सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया।संजय सिन्हा ने जानकारी दी कि जल्दी ही शिल्पांचल के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा,जिनमें सज्जन पारीक,सतीश चंद्र,रविंद्र पसारी,रियाज उत्कली आदि शामिल होंगे।इन पत्रकारों ने पूरा जीवन पत्रकारिता को दिया।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment