भारत का ‘ऑपरेशन ASIA CUP सफल’: 9वीं बार चैम्पियन, पाक को फिर चटाई धूल, एक CLICK में जानें सब कुछ

unitel
single balaji

दुबई : भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी की बदौलत इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया।

रविवार को 147 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर जीत हासिल की। रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। हालांकि, भारतीय पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी, लेकिन तिलक, सैमसन और शिवम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। एशिया कप अवॉर्ड सेरेमनी में देरी की सूचना आ रही है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार कर दिया। नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन हैं, इसके अलावे वे पाकिस्तान के गृहमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं।

9 10

बता दें कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार था, जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। एशिया कप में भारत का अजेय सफर रहा। लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल जीता। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत हुई और तीनों ही मैचों में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया।

बुमराह ने हारिस को बोल्ड कर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

इस मैच में पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उनका जश्न चर्चा में है। बुमराह ने रऊफ को औकात दिखाते हुए उनका बीच मैदान मजाक उड़ाया। इसके बाद इरफान पठान ने भी रऊफ का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया, ‘फ्लाइट लैंड करा दी बुमराह ने।’ बुमराह ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए हारिस की करतूतों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

10 10

उन्होंने पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में पांचवीं गेंद पर शानदार यॉर्कर पर हारिस को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने हाथ से विमान का इशारा कर हारिस को उनकी करतूतों पर चिढ़ाते नजर आए।

अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन, 3 फिफ्टी

अभिषेक ने एशिया कप के दौरान सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। अभिषेक ने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 314 रन बनाए। हालांकि, फाइनल में वे महज 5 रन बना सके। लेकिन, ग्रुप चरण में यूएई के खिलाफ 30, पाकिस्तान के खिलाफ 31 और ओमान के खिलाफ 38 रन बनाए।

7 11

अभिषेक ग्रुप चरण के प्रत्येक मैच में अच्छी शुरुआत कर रहे थे, लेकिन अर्धशतक लगाने से पहले ही अपना विकेट गंवा दे रहे थे। उन्होंने हालांकि, सुपर चार चरण में इस गलती को सुधारा और लगातार तीन अर्धशतक (टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा) लगाए। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ 74, बांग्लादेश के खिलाफ 75 और श्रीलंका के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली। उनका एवरेज 50 से ज्यादा का रहा। अभिषेक ने सबसे ज्यादा 19 छक्के और 32 चौके जड़े।

कुलदीप यादव के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट

कुलदीप पूरे एशिया कप के दौरान भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लिए। कुलदीप ने हर मैच में विकेट लिए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। कुलदीप ने ग्रुप चरण में यूएई के खिलाफ सात रन देकर चार विकेट लिए, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ तीन और ओमान के खिलाफ एक विकेट अपने नाम किए।

6 15

सुपर चार चरण में कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ एक, बांग्लादेश के खिलाफ तीन और श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट लिया। फाइनल में भी कुलदीप ने 4 विकेट चटकाए और विपक्षी किले को ध्वस्त कर दिया। महज 6 की इकोनॉमी से रन दिए।

वर्मा के नाम रहा फाइनल में जीत का ‘तिलक’

भारतीय टीम की जीत में मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा की अहम भूमिका रही। तिलक ने 53 बॉल पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे। टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम के एक समय 20 रन पर तीन विकेट (अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल) गिर चुके थे। इसके बाद तिलक वर्मा की साहसिक एवं सूझबूझ से भरी इनिंग्स ने टीम इंडिया की नैया पार लगाई। तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन (24 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की।

8 9

फिर उन्होंने शिवम दुबे (33 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े. आखिरी ओवर में जब भारतीय टीम को जीत के लिए 10 रन बनाने थे, तो तिलक ने पहली बॉल पर दो रन लेने के बाद दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को भारत की तरफ पूरी तरह मोड़ दिया। तीसरी गेंद पर तिलक ने एक रन लिया, वहीं चौथी गेंद को रिंकू सिंह ने चौके के लिए भेजकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने टूर्नामेंट में कुल 213 रन बनाए और टॉप-5 में चौथे स्थान पर रहे।

‘मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर कामयाब, भारत जीता’, पाकिस्तान पर जीत के बाद PM मोदी का पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत की जीत के बाद लोग सोशल मीडिया पर जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को अपने खास अंदाज में जीत की बधाई दी है.

4 22

पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को जीत की बधाई.’

पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीजेपी नेता अमित मालवीय, BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास समेत कई राजनीतिक दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी है.

5 18

ghanty

Leave a comment