City Today News

monika, grorius, rishi

इंडियन बैंक शाखा ने लॉर्ड इंटेरियो मार्केट कॉम्प्लेक्स के 6 दुकानों को आपने कब्ज़ा में लिया

आसनसोल शुक्रवार को उखड़ा बाजार स्थित एन एस रोड में एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स स्थित है l जिसे लॉर्ड इंटेरियो के नाम से जाना जाता है l उक्त मार्केट कॉम्प्लेक्सके मालकिन ने उखड़ा बाजार के इंडियन बैंक शाखा से मई 2017 में 35 लाख का लोन लिया था, जो वर्तमान में 51 लाख का है l शुक्रवार को डी एम पश्चिम बर्दवान के ऑर्डर पर इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार, शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, अधिवक्ता संग्राम सिंह, एवं उखड़ा थाना से आई पुलिस की मूजदगी में बैंक ने मार्केट के 6 दुकानों को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। बैंक सूत्रों के मुताबिक लॉर्ड इंटेरियो की मालकिन चंपा चक्रबर्ती ने मई 2017 में 35 लाख का लोन लिया था जो आज 51 लाख का हो गया। सारी कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए इंडियन बैंक ने उक्त संपति पर नोटिस चिपकाकर अपना कब्जा में ले लिया l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment