नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के ऊपर जो हमला किया था. उसकी झलक एयरफोर्स के एक वायरल डिनर मेन्यू में दिखाई दी. इस मेन्यू में अलग-अलग व्यंजन के जो नाम दिए गए हैं. उसे अगर पाकिस्तान देख ले तो बेचैन हो जाएगा. सोशल मीडिया पर एयर फोर्स का ये डिनर मेन्यू काफी वायरल हो रहा है. अब बताया जा रहा है कि ये मेन्यू AI जेनरेटेड है.
इस वायरल मेन्यू में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के जिन एयरबेस और आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था, उन ठिकानों के नाम पर व्यंजनों के नाम रखे गए हैं. जबकि, असली मेन्यू में व्यंजनों के नाम कुछ और ही हैं. .
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मेन्यू
जिस मेन्यू के बारे में दावा किया गया था कि वो एयरफोर्स डे के डिनर का मेन्यू है. उसमें सभी डिशेज के नाम उन जगहों पर रखे गए थे जिन्हें इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह किया था. 93वें वायुसेना दिवस के एक दिन बाद, कई पूर्व सैन्य अधिकारियों, पॉलिटिशियन और पत्रकारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मेन्यू को शेयर किया है.
रफिकी रारा मटन और मुजफ्फराबाद कुल्फी
सोशल मीडिया पर जो मेन्यू वायरल हो रहा है. उस बारे में दावा किया जा रहा था कि वही असली मेन्यू है. उसमें पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए व्यंजनों के नाम रखे गए हैं. इस AI जेनरेटेड मेन्यू में रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, भोलारी पनीर मेथी मलाई और बालाकोट तिरामिसू जैसे व्यंजनों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा रफिकी रारा मटन, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, मुजफ्फराबाद कुल्फी और बहावलपुर नान जैसे डिश भी इसमें पेश किए गए हैं.
ये है असली मेन्यू
वायुसेना दिवस पर डिनर का जो असली मेन्यू है, उनमें व्यंजनों के सभी नाम एकदम अलग हैं.

इसमें सभी डिशेज के वास्तविक नाम दिए गए हैं. इस मेन्यू में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे पाकिस्तान के शहरों और एयरबेस का नाम दिया गया हो.
पाकिस्तान का जमकर उड़ाया मजाक
एयरफोर्स का मेन्यू बता कर जमकर AI जेनरेटेड मेन्यू वायरल हो रहा है. इसमें पाकिस्तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और मुरीदके में आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण केंद्रों पर किए गए हमलों को मिठाई के रूप में परोसा गया.