भारत की बेटियों ने लहराया जीत का परचम, ODI में पाक को लगातार 12वीं बार चटाई धूल

single balaji

कोलंबो : आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-6 में रविवार (5 अक्टूबर) को भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने 88 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वो पीछा नहीं कर पाई. पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने तीन विकेट झटके और वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं. दीप्ति शर्मा ने भी तीन और स्नेह राणा ने दो विकेट हासिल किए.

पाकिस्तान पर भारतीय टीम ने वूमेन्स वनडे में लगातार 12वीं जीत हासिल की है. उसने अब तक एक भी वनडे मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ गंवाया नहीं है. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार दूसरी जीत रही और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका को डीएलएस नियम के तहत 59 रनों से पराजित किया था. भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.

मैच रेफरी की गलती से भारत टॉस हारा

टॉस के दौरान रेफरी की गलती से भारत टॉस हार गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, तो पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स बोला। सिक्का जमीन पर हेड्स गिरा। साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को हेड्स सुन लिया था। उन्होंने पाकिस्तान को टॉस का विजेता घोषित किया।

भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया

टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले मेंस एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। टीम चैंपियन बनने के बाद भी बिना ट्रॉफी के ही लौटी थी।

कीड़ों के कारण दो बार खेल रुका

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर छोटे-छोटे कीड़ों के कारण दो-दो बार खेल रोकना पड़ा। मैदान पर कीड़े खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में प्लेयर्स ने कीड़ों को भगाने के लिए स्प्रे किया। इनसे परेशान होकर खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए, बाद में स्थिति सामान्य होने पर फिर से खेल शुरू हुआ।

6 1

पाकिस्तानी टीम का स्कोरकार्ड: (159/10, 43 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन

मुनीबा अली रन आउट (दीप्ति शर्मा) 2

सदफ शमास कॉट एंड बोल्ड क्रांति गौड़ 6

सिदरा अमीन कैच हरमनप्रीत कौर, बोल्ड स्नेह राणा 81

आलिया रियाज कैच दीप्ति शर्मा, बोल्ड क्रांति गौड़ 2

नतालिया परवेज कैच राधा यादव (सब), बोल्ड क्रांति गौड़ 33

फातिमा सना कैच स्मृति मंधाना, बोल्ड दीप्ति शर्मा 2

सिदरा नवाज कॉट एंड बोल्ड स्नेह राणा 14

रमीन शमीम बोल्ड दीप्ति शर्मा 0

डायना बेग रन आउट (हरमनप्रीत कौर) 9

नाशरा संधू नाबाद 2*

सादिया इकबाल कैच स्मृति मंधाना, बोल्ड दीप्ति शर्मा 0

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (247/10, 50 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन

प्रतीका रावल बोल्ड सादिया इकबाल 31

स्मृति मंधाना LBW फातिमा सना 23

हरलीन देयोल कैच नाशरा संधू, बोल्ड रमीम शमीम 46

हरमनप्रीत कौर कैच सिदरा नवाज, बोल्ड डायना बेग 19

जेमिमा रोड्रिग्स LBW नाशरा संधू 32

दीप्ति शर्मा कैच सिदरा नवाज, बोल्ड डायना बेग 25

स्नेह राणा कैच आलिया रियाज, बोल्ड फातिमा सना 20

ऋचा घोष नाबाद 35*

श्री चरणी कैच नतालिया परवेज, बोल्ड सादिया इकबाल 1

क्रांति गौड़ कैच आलिया रियाज, बोल्ड डायना बेग 8

रेणुका सिंह कैच सिदरा नवाज, बोल्ड डायना बेग 0

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. अमनजोत कौर की जगह तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेइंग-11 में जगह मिली. वहीं पाकिस्तानी टीम में भी एक परिवर्तन हुआ. ओमैमा सोहेल के स्थान पर सदफ शमास की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई.

भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल.

भारत vs पाकिस्तान (H2H)

कुल वूमेन्स वनडे मैच: 12

भारत जीता: 12

पाकिस्तान जीता: 0

ghanty

Leave a comment