[metaslider id="6053"]

डीएवी मॉडल स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

दुर्गापुर : सत्र 2025-26 में डीएवी मॉडल स्कूल अपना 50वाँ स्थापना वर्ष मना रहा है। इस स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में भारत का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत भव्य तरीके से मनाया गया। देशभक्ति के रंग में रंगे विद्यालय प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापिका-अध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के समक्ष राष्ट्रगान के मध्य मुख्य अतिथि सुबीर रॉय, एसीपी, दुर्गापुर ने पापिया मुखर्जी, प्राचार्य, डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर, सह क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी संस्थान, पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र के साथ भारत का तिरंगा ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जावान और आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियों से इस समारोह को विशेष बना दिया। 1947 में इसी दिन देश ग़ुलामी की बेड़ियों से आज़ाद हुआ था।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 12.31.21 PM 1

आज़ादी के इस जश्न में गीत-संगीत, नृत्य-नाटक और भाषण आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट, और अंतर्सदन विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट किया, एवं भारतीय तिरंगा को सलामी प्रदान किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने शरीर सौष्ठव प्रस्तुति भी प्रदर्शित की।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 12.31.21 PM

इस अवसर पर पापिया मुखर्जी ने कहा कि हमारा संविधान चार स्तंभों पर आधारित है, जो सभी को बराबरी का मौका देता है। भारतीय अर्थव्यवस्था उन्नति की ओर अग्रसरित है। ‘आत्मनिर्भर’ और ‘विकसित भारत’ का स्वप्न तभी पूरा होगा जब आज के युवा के मन में देशप्रेम की भावना व्याप्त रहे। प्रधान अतिथि सुबीर रॉय ने भी इस दिन के महत्त्व का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश को और अधिक गौरव दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाना होगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सच्ची आज़ादी का मतलब है सभी प्रकार के पूर्वग्रहों को त्यागना और देश की विविधता को सम्मान के साथ अपनाना।

ghanty

Leave a comment