[metaslider id="6053"]

ओवल में टीम इंडिया का कमाल, 6 रन से दर्ज की रोमांचक जीत, 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म

लंदन : लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का भी समापन हो गया है. ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था.

आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी. वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला. सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को आउट किया. इसके बाद सिराज ने ओवर्टन का शिकार किया और भारत का दबदबा बनाया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोस टंग को पवेलियन भेजा. इसके बाद एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स मैदान पर पहुंचे. दूसरे छोर से एटिंक्सन ने मोर्चा संभाला.लेकिन सिराज ने उन्हें भी आउट कर दिया. आखिरकार भारत ने ये मैच 6 रन से जीत लिया.

मुकाबले में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने जहां अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की पहली इनिंग्स 247 रन पर सिमटी. यानी मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की मामूली बढ़त मिली. इसके बााद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन स्कोर किए.

‘सिराज और कृष्णा’ की जोड़ी ने ओवल में लहराया तिरंगा, दिखाया भारत का पेस दमखम

सिराज

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 6 रन से जीत हासिल की. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए जीत के लिए 374 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 367 रनों पर सिमट गई. भारत की रनों के लिहाज से ये सबसे छोटी जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया.

भारतीय टीम की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सिराज का बखूबी साथ निभाया और दूसरी इनिंग्स में चार खिलाड़ियों को आउट किया. सिराज और कृष्णा ने पहली पारी में चार-चार विकेट लिए थे. यानी मुकाबले में सिराज ने 9 और कृष्णा ने 8 विकेट झटके. बाकी के दो विकेट आकाश दीप को मिले.

देखें तो इस मुकाबले का नतीजा चौथे दिन ही निकल सकता था, लेकिन चौथे दिन बारिश के चलते तीसरे सेशन में 10.2 ओवर का खेल हो सका. बारिश जब तक छूटी, तब तक देर हो चुकी थी. ऐसे में चौथे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, वहीं भारत को 4 विकेट की दरकार थी.

पांचवें दिन के खेल में सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. फिर उन्होंने जेमी ओवर्टन को एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग की गिल्लियां उड़ा दीं. जब इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए था तो चोटिल क्रिस वोक्स बैटिंग के लिए उतरे. गस एटकिंसन और वोक्स ने मिलकर 10 रन और जोड़े. अब इंग्लैंड को जीत के लिए सात रन बनाने थे. 86वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने एटकिंसन को आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

बताते चलें कि दोनों टीमें इस मुकाबले में चार-चार बदलाव के साथ उतरी थीं. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स कंधे में लगी चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बने. स्टोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लिश टीम की कप्तानी ओली पोप ने की. जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन भी मैच का हिस्सा नहीं बने. उधर भारत ने करुण नायर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल को मौका दिया था.

ghanty

Leave a comment