विश्वकर्मा पूजा पर अहम पहल, डेंगू रोकथाम के लिए चला जागरुकता अभियान

unitel
single balaji

नियामतपुर (कुल्टी) : पश्चिम बंगाल सरकार के नगर विकास एवं नगरपालिका मामलों के विभाग, राज्य नगर विकास एजेंसी और आसनसोल नगर निगम के संयुक्त पहल पर डेंगू जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया।

कुल्टी के नियामतपुर न्यू रोड पर इस अभियान के दौरान राह चलते आम लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। पुरुलिया ज़िले से आए छऊ कलाकारों ने पारंपरिक छऊ संगीत और नृत्य के माध्यम से राहगीरों को डेंगू की रोकथाम के तरीकों के बारे में संदेश दिया।

कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य के जरिए बताया कि किस तरह पानी के जमाव से बचना, आस-पास सफाई रखना और समय-समय पर मच्छर रोधी उपाय करना डेंगू को रोकने में मददगार है। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी लोगों को समझाया कि डेंगू से बचाव केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जन भागीदारी से संभव है।

स्थानीय लोग इस अभियान में काफी उत्साह से शामिल हुए और कलाकारों के प्रस्तुति को सराहा। विश्वकर्मा पूजा जैसे अवसर पर इस तरह का जागरुकता कार्यक्रम लोगों के बीच संदेश फैलाने का प्रभावी माध्यम बना।

ghanty

Leave a comment