आसनसोल बाज़ार में पार्किंग के नाम पर लूट! 20 की जगह वसूले जा रहे 50 रुपए

single balaji

आसनसोल, पश्चिम बर्दवान:
आसनसोल के भीड़-भाड़ वाले बाजार में पार्किंग के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली का खेल चल रहा है। एक चार पहिया वाहन चालक ने खुलासा किया कि उसने अपनी कार बाजार में स्थित पार्किंग में खड़ी की और लगभग 50 मिनट बाद लौटने पर उससे 50 रुपए की मांग की गई।

पार्किंग कर्मचारी ने दावा किया कि गाड़ी खड़ी हुए दो घंटे हो गए हैं, लेकिन जब चालक ने विरोध किया, तो कर्मचारी ने बात बदलकर एक घंटे का शुल्क बताकर 30 रुपए की मांग की। हैरानी की बात यह है कि दी गई रसीद में मात्र 20 रुपए लिखे थे — वह भी तीन घंटे के लिए।

सूत्रों के अनुसार, कई बार पार्किंग रसीद पर लिखी वास्तविक राशि को काटकर अधिक रकम लिख दी जाती है, ताकि चालक से ज्यादा पैसा वसूला जा सके। इतना ही नहीं, रसीद भी देने में आनाकानी की जाती है, यह कहते हुए कि “रसीद अभी छपने गई है”, ताकि असली रकम जनता न देख सके।

स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों का कहना है कि यह कोई एक-दो दिन की बात नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रही ‘पार्किंग माफिया’ की कमाई का तरीका है। कई लोगों ने आरोप लगाया कि बाजार में पार्किंग का कोई तय रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं है, जिससे मनमानी वसूली को बढ़ावा मिल रहा है।

शहरवासियों ने प्रशासन से इस मामले की तुरंत जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर शिकायत दर्ज कराई जाती है तो इस तरह की अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

ghanty

Leave a comment