[metaslider id="6053"]

ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट की धड़ल्ले से बिक्री! पुलिस की रेड से खुला भंडाफोड़

आसनसोल, संवाददाता:
आसनसोल के दुर्गा मंदिर इलाके में न्यू पूजा पान शॉप पर मंगलवार को पुलिस ने बड़ी छापेमारी कर विदेशी सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (ई-सिगरेट) का एक बड़ा जखीरा जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और दुकानदारों में दहशत फैल गई।

सूत्रों के मुताबिक, इस दुकान में कई महीनों से विदेशी और महंगी ब्रांड की सिगरेट चोरी-छिपे बेची जा रही थी। बिना वैध लाइसेंस और अनुमतियों के इस तरह की बिक्री केंद्रीय नियमों का सीधा उल्लंघन है।

🚬 ई-सिगरेट पर पहले से है बैन, फिर भी बिक रही खुलेआम!

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 2019 में ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद इसके, इस दुकान पर ई-सिगरेट, निकोटीन पैड्स और विदेशी निकोटिन युक्त उत्पाद बेचे जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पहले भी पुलिस को दी थी।

🚓 अब पूरे शहर में छापेमारी की तैयारी

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला केवल एक दुकान का नहीं, बल्कि अवैध नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। इस संबंध में अन्य इलाकों में भी छापेमारी की तैयारी है।

पुलिस ने कहा: “स्वास्थ्य और कानून दोनों के खिलाफ यह कृत्य है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

👮 पूछताछ जारी, कई और दुकानों पर गिरने वाली है गाज

फिलहाल दुकान मालिक से पूछताछ की जा रही है और उससे यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये माल कहां से आता था, और किन-किन जगहों पर सप्लाई होता था। अवैध तस्करी और कर चोरी के एंगल से भी जांच की जा रही है।

👏 जनता की सराहना, कहा – ‘अब और दुकानें भी हों बेनकाब!’

स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की खुले तौर पर सराहना की है। लोगों ने कहा कि अब शहर के अन्य कोनों में भी इसी तरह की छानबीन होनी चाहिए।

ghanty

Leave a comment