City Today News

monika, grorius, rishi

दर्गापुर ने चला डीएसपी का बुलडोज़र

दुर्गापुर : मंगलवार को दुर्गापुर इस्पात संस्था के अधिकारियों ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोज़र, हटा दिया सारे अवैध निर्माण। सुबह से ही भगत सिंह सेप्को और हेमशीला स्कूल के बगल वाली सड़क पर लगी दुकानों को जेसीपी की मदद से तोड़ दिया गया l किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय सैन्य बल और दुर्गापुर थाने की पुलिस तैनात की गई।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment