Illegal Betting App Case: उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा ED के रडार पर

single balaji

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बंगाली सिनेमा के चर्चित अभिनेता अंकुश हाजरा और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अवैध सट्टेबाजी एप 1xBet मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने उर्वशी और अंकुश को कल 16 सितंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। इधर, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद व बंगाली सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती सोमवार को ईडी के सामने पेश हुईं। अधिकारियों ने बताया कि मिमी से एक कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ की गई। 36 साल की मिमी का बयान 1xBet नाम के एक अवैध सट्टेबाजी एप से संबंधित एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। पूर्व सांसद और अभिनेत्री का कुछ विज्ञापनों और वित्तीय लेनदेन के जरिए इस एप से संबंध माना जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ के दौरान इस एप से उनके संबंधों को समझना चाहता है। एजेंसी अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है। इस मामले में संघीय जांच एजेंसी पहले भी पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ कर चुकी है।

Untitled1 2

1xBet एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाज है, जो सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों से कार्यरत है। ब्रांड के ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं।

बाजार विश्लेषण फर्मों और जांच एजेंसियों के अनुमान के अनुसार, ऐसे विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स के लगभग 22 करोड़ भारतीय उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से आधे (लगभग 11 करोड़) नियमित उपयोगकर्ता हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी एप बाजार का मूल्य 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है और यह 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

ghanty

Leave a comment