आसनसोल: ऑल इंडिया इमाम संगठन के पश्चिम बर्दवान जिला चेयरमैन अत्ताउल्लाह खान द्वारा आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड में एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिससे पूरे इलाके में भाईचारे और सौहार्द का संदेश गूंज उठा।
सभी धर्मों के लोग हुए शामिल
इस इफ्तार पार्टी की खासियत यह रही कि इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। इस आयोजन में 84 नंबर वार्ड के पार्षद एवं बोरो अध्यक्ष डॉक्टर देवाशीष सरकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अत्ताउल्लाह खान ने इस मौके पर कहा,
“ऊपर वाले के आशीर्वाद से हमने इस आयोजन में हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने की कोशिश की है। रमजान का महीना हमें भाईचारे और सेवा का संदेश देता है, और इसी भावना को आगे बढ़ाने के लिए हमने वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी रखा।”
जरूरतमंदों को मिला तोहफा, चेहरे खिले
ईद की खुशियों में सभी को शामिल करने के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी हुआ, जहां गरीब और जरूरतमंद परिवारों को नए कपड़े बांटे गए। कपड़े पाकर बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल
इस आयोजन में हर मजहब और जाति के लोग एक साथ बैठकर इफ्तार करते दिखे, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया गया। रमजान के इस पाक मौके पर संपूर्ण आसनसोल में भाईचारे और एकता का संदेश फैलाने वाला यह आयोजन चर्चा का विषय बन गया।
भविष्य में भी होंगे ऐसे आयोजन
अत्ताउल्लाह खान ने कहा कि “हम आगे भी इसी तरह समाज सेवा करते रहेंगे और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ते रहेंगे। हमारा मकसद सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सेवा भाव को आगे बढ़ाना है।”












