दुबई : आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया और टी20 के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। हेड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह एक स्थान लुढ़क कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अभिषेक के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
इतना ही नहीं, टेस्ट वनडे और टी20, तीनों प्रारूपों के तीनों श्रेणियों (बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर) को मिलाकर, कुल नौ रैंकिंग में से पांच पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। अभिषेक के अलावा शुभमन गिल वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में नंबर एक हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स में और हार्दिक पांड्या टी20 ऑलराउंडर्स में नंबर एक हैं। इसके अलावा टीम रैंकिंग में भारत वनडे और टी20 में नंबर एक है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक है।
ICC Rankings: अभिषेक शर्मा बने T20 के नंबर-1 बल्लेबाज, नौ में से पांच रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा


