आईएएस राजू मिश्रा को आसनसोल नगर निगम से भावभीनी विदाई, बोले मेयर – ‘आपका कार्यकाल रहेगा प्रेरणा स्रोत’

single balaji

आसनसोल, पश्चिम बर्दवान:
बुधवार को आसनसोल नगर निगम के प्रांगण में एक भावनात्मक और गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जहां नगर आयुक्त आईएएस राजू मिश्रा को उनके स्थानांतरण के उपलक्ष्य में सम्मानपूर्वक विदा किया गया। पूरा माहौल तालियों की गूंज, स्मृतियों की बौछार और प्रशंसा के शब्दों से सराबोर था।

🌟 नगर निगम को दी प्रशासनिक मजबूती:

राजू मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त किया, जनसेवाओं को पारदर्शी बनाया और विकास कार्यों में तेज़ी लाई। चाहे स्मार्ट सिटी परियोजनाएं हों या सफाई अभियान, हर मोर्चे पर उनका नेतृत्व सराहनीय रहा।

🙏 मेयर, डिप्टी मेयर सहित पूरा निगम हुआ भावुक:

समारोह में मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वाशिमुल हक, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक समेत निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों ने राजू मिश्रा को ‘सादगी में प्रभावशीलता की मिसाल’ बताया।

मेयर ने कहा:

“राजू मिश्रा का कार्यकाल सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं था, उन्होंने ज़मीनी स्तर पर काम किया और नगर निगम को एक नई ऊर्जा दी।”

🎤 खुद राजू मिश्रा बोले – आसनसोल में काम करना रहा सौभाग्य:

राजू मिश्रा ने भी इस मौके पर नगर निगम टीम और जनता के सहयोग का आभार जताते हुए कहा:

“आसनसोल में कार्य करना मेरे करियर का एक विशेष अध्याय रहा। यह शहर, इसकी जनता और निगम का हर एक सदस्य मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा।”

🎁 स्मृति चिह्न और फूलों से हुआ सम्मान:

समारोह में मिश्रा को स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में सभी अधिकारियों के साथ एक सामूहिक फोटो भी ली गई जो भविष्य में इस पल की याद दिलाएगी।

ghanty

Leave a comment