आसनसोल के हॉटन रोड मोड़ में नगरनिगम द्वारा आवंटित दुकान को लेकर गुरुवार को भारी हंगामा खड़ा हो गया । आसनसोल नगर निगम ने उस दुकान को 2016 में आसनसोल गांव की तंद्रा राय को लीज पर दिया गया था। महिला के भाई नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि जब वह उस दुकान में कुछ काम करवाने के लिए आए थे। तब आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने बाधा पहुंचाई और दुकान में लगे उनके ताला के ऊपर राजू अहलूवालिया ने अपना ताला लगा दिया। जिससे उन्हें दुकान में काम करवाने में असुविधा हुई। नित्यानंद राय ने कहा कि यहां पर राजनीति का कोई सवाल नहीं है वह सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि जो दुकान उनकी बहन को आसनसोल नगर निगम द्वारा लीज पर दिया गया है। तो राजू अहलूवालिया द्वारा उस दुकान पर ताला कैसे लगाया गया । उन्होंने आसनसोल नगर निगम की तरफ से लीज के कागजात दिखाएं और दावा किया कि उनकी बहन को सारे कानून मानते हुए नगर निगम द्वारा लीज पर दिया गया था।

वहीं राजू अहलूवालिया ने कहा कि तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा 2016 के आसपास उस दुकान को किसी महिला को लीज पर दे दिया गया। जबकि वहां स्टोर रूम बनाए जाने की बात कही गई थी l यह भ्रष्टाचार है और वह इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने टीएमसी द्वारा परिचालित बोर्ड की भूमिका पर ही सवाल उठाया। वही भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि टीएमसी का नेता भ्रष्टाचार नहीं करेगा या अवैध कब्जा नहीं करेगा यह हो नहीं सकता। पूरी पार्टी इसी पर चल रही है। इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि टीएमसी के एक नेता का नाम इस तरह की घटनाओं में आ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा एक महिला को दुकान लीज पर दी जाती है, लेकिन टीएमसी के नेता उस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि यही टीएमसी की संस्कृति है। ज़ब इस विषय में मेयर से बात की गई तो उन्होंने कहा की उनको शिकायत मिली कानूनी रूप से जो कार्यवाही होना चाहिए किया गया हैं l उक्त दुकान का ताला खुलवाकर तंद्रा रॉय को सौप दिया गया हैं l वंही राजू अहलुवालिया द्वारा ताला लगाये जाने के सवाल पर उन्हीने कहा ये कौन हैं में नहीं जानता, में इतना जनता हु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का निर्देश हैं अवैध जो भी कब्ज़ा हैं उसे खाली कर कर वैध किया जायेगा जो मेने किया l










