महिला सुरक्षा पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स का कड़ा रुख, दोषियों को फांसी की मांग!

आसनसोल: देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहराते सवालों के बीच इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने केंद्र और राज्य सरकारों से कई महत्वपूर्ण मांगें की हैं।

सोमवार को आसनसोल के आश्रम मोड़ से एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया, जो आसनसोल नगर निगम मोड़ पर समाप्त हुआ। इस मार्च के समापन पर आयोजित सभा में संगठन के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कड़े शब्दों में कहा कि आरजी कर अस्पताल की घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।

सिन्हा ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि हर जिला और ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आसनसोल जिला अस्पताल की हालत अत्यंत दयनीय है, जहां न तो पर्याप्त कैमरे हैं और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

कैंडल मार्च में करीब पांच सौ महिलाओं और संगठन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाते हुए दोषियों के लिए फांसी की मांग की।

ghanty

Leave a comment