भारी बारिश के कारण डीवीसी पानी छोड़ना चालू कर दिया है l मैथन जलाशय से 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है l इसे जल विद्युत के लिए प्रतिदिन छोड़ा जाता है। यानि मैथन से पानी के छोड़ना बंद हो गया है । हालांकि, पंचेत जलाशय से 1,14,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है l
दोनों जलाशयों से कुल 120,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l सुबह साढ़े छह बजे तक इसी तरह पानी छोड़ा जाता है।
वंही दूसरी तरफ दुर्गापुर बैराज के 28 गेट खोलकर अभी 98 हजार 525 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है l दुर्गापुर के सिंचाई विभाग ने कहा कि छोड़े गए पानी की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ेगी l निचले दामोदर के किनारे के विभिन्न जिलों में बाढ़ का खतरा है। प्रशासन माइकिंग के माध्यम से सभी को चेतावनी दे रहा है l ताकि कोई भी दुर्गापुर बैराज के दामोदर जल में प्रवेश न कर सके। बाढ़ को रोकने के लिए पुलिस और नागरिक स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है l पानी छोड़ने को लेकर ग्राम वाशियों को चिंता सता रही है l