आसनसोल-झारखंड बॉर्डर इलाके में एक के बाद एक लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कुछ दिन पहले ही दुर्गापुर के गोपाल मैदान की एक दसवीं कक्षा की छात्रा का शव डामरा जंगल से बरामद हुआ था। अब रविवार को लाउदोहा के श्रीकृष्णपुर के पास स्थित पेतो थाना काली मंदिर के कुएं से एक गृहिणी का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय चरवाहों ने कुएं से दुर्गंध आती देख शोर मचाया और तुरंत पुलिस को खबर दी। देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए। कुएं के पास से एक बैग और कुछ कपड़े भी मिले, जिसके आधार पर शव की पहचान रांगामाटी गांव के निवासी शेख गियासुद्दीन ने अपनी पत्नी अलैया बीबी के रूप में की।
शेख गियासुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी 16 अगस्त से लापता थी। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले वह अपने बेटे को ट्यूशन छोड़ने गए थे और सुबह 9 बजे जब घर लौटे तो बेटी ने बताया कि मां नानी के साथ गई है। लेकिन नानी ने साफ किया कि अलैया उनके साथ नहीं आई थी। तब जाकर उन्होंने लाउदोहा फरीदपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
गियासुद्दीन का कहना है कि उनकी पत्नी के साथ घर से सारे गहने और करीब 18,000 रुपये नकद भी गायब थे। उनका यह भी दावा है कि उनकी पत्नी किसी और से संबंध में थी, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो सका कि वह किसके साथ घर से निकली और क्यों।
15 दिन बाद उसका शव काली मंदिर के कुएं से मिलना पूरे मामले को और रहस्यमयी बना देता है। आखिर एक गृहिणी गहने और नकदी लेकर घर से निकली क्यों? क्या यह आत्महत्या है या किसी ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका?
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु के सही कारण का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश और डर है। दुर्गापुर की छात्रा और अब गृहिणी की मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इलाके में कोई सीरियल किलर सक्रिय है या यह सब अलग-अलग घटनाएं हैं?
फिलहाल, फरीदपुर पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और कई पहलुओं से पूछताछ शुरू कर दी है।