City Today News

monika, grorius, rishi

चिरकुंडा में मासस का मिलन समारोह का आयोजन

चिरकुंडा: चिरकुंडा नगर परिषद के सोनारडागाल बोरा पट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर के पास मासस द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मौजूदगी में चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े राम उदगार पासवान के नेतृत्व में विभिन्न दलों को छोड़ मासस के प्रति आस्था जताते हुए दर्जनो लोगों ने मासस का दामन थामा।

चटर्जी ने सभी आंगतुकों को पार्टी में शामिल कर स्वागत किया व कहा कि आप लोगो के शामिल होने से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में मासस मजबूत होगी।कहा कि राम उदगार पासवान वरिष्ठ नेता है उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।

आपके हर सुख दुख में मासस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। मासस का दामन सामने वालों में रामउदगार पासवान,सुधीर साव,संजय कुमार साव,मंटू राम, संजय राम,दिलीप मंडल,राधे साव,रमेश साव,अर्जुन राम, रंजीत साव,मनेइ राम,राजेश साव,चिन्मय घोष,गिरधारी साव, सुभाष शर्मा आदि थे।

मौकेपर संतु चटर्जी, वरुण दे मानिक गोराई,अमरेश चक्रवर्ती, सोनू मिश्रा, विमल रुंगटा,रामजी शर्मा,अखिलेश साव,राकेश सिंह,वरुण गोस्वामी,राजु घोष, शंभू साव,संजय गोस्वामी,शुभम अग्रवाल,नानटू गोस्वामी आदि थे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment